Posts

पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या, शव को ट्रॉली बैग में भरा

Image
  नित्य संदेश एजेन्सी  बेंगलुरु। अभी मेरठ के सौरभ-मुस्कान का मामला शांत नहीं हुआ था कि बेंगलुरु में एक पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को बेंगलुरु में महाराष्ट्र के एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल द्वारा अपनी पत्नी की उसके घर पर चाकू घोंपकर हत्या करने और शव को ट्रॉली बैग में भरकर ले जाने की भयावह घटना सामने आई है। महिला के गर्दन और पेट में चाकू घोंपा गया पीड़िता की पहचान 32 वर्षीय गौरी अनिल सांबेकर के रूप में हुई है, जो हुलीमावु पुलिस स्टेशन के डोड्डाकन्नममनहल्ली की रहने वाली थी। वहीं, आरोपी की पहचान 36 वर्षीय राकेश राजेंद्र खेडकर के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा है कि उसकी गर्दन और पेट में चाकू घोंपा गया था। सास- ससुर को खुद बताई मर्डर की सच्चाई पुलिस ने बताया कि आरोपी में खुद अपने सास- ससुर को यह जानकारी दी कि उनकी बेटी की उसने हत्या कर दी है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि पूरे शव को मोड़कर ट्रॉली बैग में भर दिया गया था। अधिकारियों ने मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ड...